धीरेंद्र शास्त्री पर FIR की मांग को लेकर SP को सौंपा ज्ञापन, भगवान सहस्त्रबाहु पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मांफी

4/28/2023 4:37:07 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : हमेशा विवादों में रहने वाले बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ उनके ही जिले में एफआईआर की मांग उठ रही है, कलचुरी समाज, ताम्रकार समाज ने SP छतरपुर को ज्ञापन देकर एफआईआर की मांग की है। बता दें कि अपने ताजा बयान को लेकर बाबा अब बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बाबा बागेश्वर की आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में समाज के लोगों ने SP ऑफ़िस पहुंचकर कार्यवाही की मांग की है।

दरअसल कलचुरी समाज और ताम्रकार समाज के भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर बागेश्वर बाबा ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी, जिसमें उनको राक्षस सहित आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जिसको लेकर समाज के लोगों में भारी आक्रोश है, और समाज के लोगों ने कहा अगर बाबा ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो बाबा के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अधिवक्ता सुशील शिवहरे प्रदेश युवा अध्यक्ष राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ, काजू ताम्रकार जिलाध्यक्ष जिला ताम्रकार समाज, राम विश्वास शिवहरे (लकी) प्रदेश सचिव एवं कार्यालय मंत्री, पुरुषोत्तम शिवहरे लाले दादा, अभिषेक राय, काशीराम राय, अर्जुन शिवहरे, बद्री राय, कमलेश राय, सोनू शिवहरे, दुर्गेश शिवहरे, सचिन राय, आनंद ताम्रकार, गौरव निक्की ताम्रकार, सहित तमाम सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज के घटक कलचुरी समाज के साथ ताम्रकार समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

meena

This news is Content Writer meena