कोरोना से निपटने के लिए तैयार इंदौर, 3 थानों में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट एरिया

4/2/2021 6:55:08 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): शहर इंदौर में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामले के बाद अब शहर के ऐसे इलाके जहां मरीजों की स्थिति विस्फोटक बनती जा रही है उन्हें माइक्रो कंटेनमेंट  जोन बनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत शहर के तीन थानों में की जा रही है। इसके लिए ती जगहों का चयन किया गया है। इनमें पहला राजेंद्र नगर दूसरा अन्नपूर्णा और तीसरा थाना हीरा नगर कंटेनमेंट  बनाया जा रहा है।



डॉक्टर अमित मालाकार ने जानकारी देते हुए बताया कि कंटेनमेंट बनाए जाने वाले इलाके में आने जाने का एक ही रास्ता होगा और बैगर ज़रूरी काम के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही डॉक्टर मालाकार ने क्षेत्र में सेनेटाइजर छिड़काव को लेकर नगर निगम की जिम्मेदारी तय होना बताया। स्वास्थ विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा इलाके में आवाजाही का ध्यान रखते हुए मरीजों पर निगरानी और अन्य दिए गए कामों को करने की बात भी कही। बनाने वाले जोन की सुरक्षा और नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी उसी थाना क्षेत्र की होगी जहां इलाके को सील किया जाएगा।

meena

This news is Content Writer meena