Video: ...जब नीम के पेड़ से निकलने लगा मीठा दूध

12/10/2018 7:03:41 PM

मुरैना: आज के युग में विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है। लेकिन कभी-कभी कुदरत ऐसे खेल खेलती है कि इंसान की समझ से परे होते हैं। ऐसा ही एक मामला मुरैना में देखने को मिला है जहां नीम के एक पेड़ से दूध निकलने पर हलचल मची हुई है। लोग अंधविश्वास के चलते पेड़ की पूजा करने लगे हैं। कोई दूध को दवाई समझकर तो कोई प्रसाद समझ कर पी रहा है।


 
जानकारी के अनुसार बानमौर औद्योगिक क्षेत्र में नीम के पेड़ से दूध की धारा बह रही है। इस आश्चर्यचकित करने वाला दृश्य को देखकर लोगों का हैरान होना वाजिब है। क्योंकि नीम के पेड़ से दूध निकलता बहुत ही हैरान करने वाली बात है। बताया जा रहा है कि पेड़ से निकल रहे दूध का स्वाद मीठा है। मीठे दूध की ऐसी धारा करीब एक सप्ताह से लगातार चल रही है। जिसके चलते लोग फूल औऱ धूप बत्ती के साथ पेड़ की पूजा कर रहे हैं। इस दूध को लोग प्रसाद के रूप में पी रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस पेड़ के पास पहले एक शिव मंदिर हुआ करता था। जिसे यहां से फैक्ट्री में स्थापित किया गया। ऐसे में लोगों का सोचना है कि यह पेड़ शंकर भगवान का ही कोई वरदान है। इसलिए लोगों ने पडिंत को बुलाकर पेड़ की पूजा-अर्चना भी कराई है। हालांकि पंजाब केसरी नीम के पेड़ से दूध निकलने को लेकर मात्र एक इत्तेफाक समझता है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR