आचार संहिता के चलते सतर्क है पुलिस, चेकिंग दौरान ट्रक से पकड़ी लाखों की शराब

4/10/2019 12:42:07 PM

धार: आचार संहिता के चलते पुलिस ने जिले में चौकसी बढ़ा दी है। जहां आते -जाते वाहनों की चेंकिंग की जा रही है ताकि कोई अपराधी वारदात को अंजाम न दे सके। इसी कड़ी में राजगढ़ थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने कुक्षी नाका चौकड़ी पर चेकिंग के लिए ट्रक एमपी 09 एचजी 9654 को रोक लिया। जिसमें लाखों की शराब पिथमपुरा से बाग की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, पिथमपुरा से बाग की तरफ जा रहे ट्रक की जब पुलिस ने जांच की तो आंखे खुली की खुली रह गई। ट्रक में से शराब की 1425 पेटी बरामद की गई है, जिसकी कीमत 75 लाख 78 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध शराब लेकर एक ट्रक पीथमपुर से बाग की ओर रवाना हुआ है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पेटियों में रखी शराब 9126 बल्क लीटर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक भूरा पिता नंदा केसरपुरा पेटलावद और दूसरे आरोपी रवि पिता रघुनाथ जयसवाल निवासी पंजवानी खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News