लाखों के मोबाइल चुराने वाले पुलिस गिरफ्त में

7/23/2018 6:11:32 PM

उज्जैन : सैमसंग केयर सेंटर से मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर, चुराए गए 60 मोबाइल जब्त कर लिए हैं। आरोपी कम कीमत पर मोबाइल बेच रहे थे। शंका के आधार पर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। एसपी सचिन अतुलकर के अनुसार 3 जून को रात सैमसंग केयर सेंटर देवास रोड से अज्ञात बदमाश मोबाइल चुरा ले गए थे। मामले में माधवनगर पुलिस ने रोहित निवासी गोकुल परिसर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। पड़ताल के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि दो लोग कोट मोहल्ला क्षेत्र में कम कीमत में कुछ मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका बिल भी उनके पास नहीं है।

पुलिस ने घेराबंदी की ओर उन्हें लेकर थाने आई। जहां पूछताछ में आरोपी सूरज उर्फ फिरोज और सिकंदर ने जुर्म कबूल लिया कि उन्होंने अपने साथी निखिल निवासी कोट मोहल्ला के साथ यह मोबाइल चुराए थे। उन्होंने कुछ मोबाइल तथा उनके पार्ट्‌स बेचने के लिए मोबाइल रिपेरिंग का काम जानने वाले सोहेल उर्फ सादिल निवासी कुरैशी बिल्डिंग के समीप कोट मोहल्ला को दिए। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। आरोपी सूरज के खिलाफ चिमनगंज मंडी में 5 और राघवी व माधवनगर थाने सहित 7 प्रकरण तोड़फोड़, हफ्ता वसूली, मारपीट आदि के दर्ज है।

suman

This news is suman