महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे मंत्री बृजेंद्र प्रताप, जीतू पटवारी के बयान को बचकाना

3/7/2022 5:49:15 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को दर्शन करने खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे। उन्होंने पत्नी के साथ महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में 15 मिनट तक दर्शन किए। जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर हुए घटना क्रम पर जीतू पटवारी को आड़े हाथों लेते हुए बचकानी और हल्की हरकत बताते हुए दुर्भाग्य पूर्ण और निंदनीय कार्य बताया।

बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जीतू पटवारी के द्वारा विरोध को दुर्भाग्य पूर्ण बताया और कहा कि सबको मौका मिलता है अपनी बात रखने का लेकिन राज्यपाल और राष्ट्रपति राज्य व देश की बात रखते हैं। उनका विरोध करना कभी हमारी पद्धति नहीं रही यह बेहद निंदनीय घटना है।

बता दें कि 15वीं विधान सभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। बजट सत्र शूरू होने से पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की बात कही थी और यही विरोध पटवारी को भारी पड़ गया।

meena

This news is Content Writer meena