PM AWAS बनाने वाले हितग्राहियों को मुफ्त में मिलेगी रेत! सिंगरौली में बनेगा माइनिंग कॉलेज

3/12/2022 7:24:36 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह): प्रधानमंत्री आवास बनाने वाले हितग्राहियों को मुफ्त में रेत देने के मंत्री की घोषणा पर खनिज मंत्री ने कहा सिंगरौली में जल्द ही माइनिंग कॉलेज बनेगा। इसके लिए बजट पास हो चुका है। जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। दो दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंचे प्रदेश के खनिज मंत्री एवं सिंगरौली प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने आज एनटीपीसी स्थित सूर्या भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सिंगरौली में जल्द ही माइनिंग कॉलेज स्थापित हो जाएगा।

पीएम आवास बनाने वाले हितग्राहियों को मुफ्त में रेत! 

उसका बजट फाइनल हो गया है। जल्द छात्रों को यहां से माइनिंग की पढ़ाई करने के लिए सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। कुछ महीने पहले प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चितरंगी में घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को मुफ्त में रेत उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर किए गए सवाल पर खनिज मंत्री ने कहा कि अभी यह निर्णय विचाराधीन है। लेकिन जल्द ही निष्कर्ष निकाला जाएगा। किस तरह प्रधानमंत्री आवास वाले हितग्राहियों को रेत मुफ्त में दिया जाएगा या अन्य माध्यमों के माध्यम से हितग्राहियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उसके बाद खनिज मंत्री ने जिले के आला अधिकारियों से बैठक कर जिले की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए दिशा निर्देश दिए।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh