मंत्री को ''बूथ जिताओ नौकरी पाओ'' नारा देना पड़ा मंहगा, EC में शिकायत

4/4/2019 6:35:56 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है। नेता वोटर्स पर लुभावने वादों का जाल बिछा रहे हैं। कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा के बूथ जिताओ नौकरी पाओ के नारे के कारण मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इसकी शिकायत की है और मंत्री पीसी शर्मा, भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा और मंत्री जयवर्धन सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।


 

दरअसल, बुधवार को नर्मदा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में मंत्री पीसी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 'बूथ जिताओ, नौकरी पाओ' का नारा दिया था। मंत्री शर्मा ने कहा था 284 बूथ हैं और इन बूथ के कार्यकर्ताओं के लिए नौकरी, व्यवसाय की व्यवस्था करेंगे। इसको लेकर सवाल उठे थे, लेकिन मंत्री पीसी शर्मा अपने बयान पर अडिग रहे। इस बीच भाजपा ने इस पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में मंत्री पीसी शर्मा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की है।

suman

This news is suman