मंत्री तुलसी सिलावट के विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, थाने में शिकायत करने पहुंचे कई युवक

3/20/2021 12:22:40 PM

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट के जल संसाधन विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग युवकों से लाखों रुपए लेकर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। जहां आरोपी द्वारा लोगों को अपनी बातों उलझाकर सरकारी नौकरी लगवाने के लालच देकर उनसे  50 हजार से लेकर 1 लाख रूपए से अधिक की राशि ले ली गई। जब पीड़ितों को नौकरी नहीं दिलाई गई, उसके बाद सभी युवक  भवरकुआं थाने शिकायत करने पहुंचे थे। जहां पुलिस ने सभी ठगी के शिकार हुए युवकों से शिकायत आवेदन लेकर आगे की जांच कर रही है।

ठगी के शिकार हुए अधिकतर युवा देवास जिले के रहने वाले हैं। जहां देवास में एक धार्मिक आयोजन में रोहित बैरागी नामक युवक से पीड़ित युवकों की जान पहचान हुई थी। जहां उनको रोहित बैरागी नामक युवक ने अपने आप को डॉक्टर बताते हुए युवको को जल संसाधन विभाग में नौकरी दिलवाने का लालच दिया। वहीं आरोपी रोहित बैरागी सभी लोगों को भोपाल लेकर पहुंचा और उनसे वहां पर 50 हजार से 1 लाख तक की राशि ले ली गई। लेकिन उनको खाली हाथ वहां से लौटा दिया गया। जब नौकरी नहीं मिली और पीड़ितों को पता चला कि वो ठगी का शिकार हुए हैं, तो सभी युवक भवरकुआं पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित युवकों से शिकायत आवेदन लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari