MP में अंडे के विरोध पर बोलीं महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी- पहले BJP शासित राज्यों में कराएं बंद

11/8/2019 6:27:02 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बीजेपी और आरएसएस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि बीजेपी मध्यप्रदेश की आंगनबाड़ियों में अंडे का विरोध कर रही है, लेकिन पहले बीजेपी शासित राज्यों में बंद कराए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस के मुख्यालय वाले राज्य महाराष्ट्र में भी अंडे दिए जा रहे हैं। हमने तो अभी योजना शुरू भी नहीं की है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि पहले बीजेपी अपने प्रदेशों में अंडे दिए जाने का विरोध करे। वहीं इसके साथ ही इमरती ने टीवी पर आने वाले विज्ञापन का स्लोगन भी सुनाया। संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे, टीवी पर देखा-सुना। इमरती देवी ने अंडे के फायदे गिनाते हुए कहा कि अंडा शरीर के लिए फायदेमंद है। इसलिए कुपोषित बच्चों को अंडा देना चाहते हैं। 

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh