हनीट्रैप मामले में मंत्री गोविंद का आरोप, BJP नेता के इशारे पर चल रहा था रैकेट

9/20/2019 12:11:50 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में हनीट्रैप खुलासे के बाद सियासी हड़कंप मचा हुआ है। हाईप्रोफाइल हनीट्रैप के खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। इस मामले में कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह ने सीधे-सीधे बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा की यह सारा खेल प्रदेश बीजेपी की एक महिला नेता के इशारे पर चल रहा था। मंत्री ने इस खुलासे पर पुलिस और एटीएस की टीम को बधाई दी है।



सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह बीजेपी के चाल चरित्र का असली चेहरा बताते हुए इस खुलासे के लिए पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह हाई प्रोफाइल रैकेट प्रदेश बीजेपी की एक महिला नेता चला रही थी। गोविंद के अनुसार बीजेपी के प्रदेश स्तर और संभागीय स्तर के नेता इसमें शामिल हैं। इससे साफ हो गया हैे कि बीजेपा का चाल-चरित्र कैसा है। हनीट्रैप के इस रैकेट में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, गृहमंत्री
बता दें कि गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि इस मामले में पुलिस बिना किसी दबाव से काम कर रही है। गृहमंत्री ने साफ किया कि इस मामले में कोई भी चाहे कितना भी बड़ा हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar