मंत्री गोविंद सिंह का आरोप- 1 लाख करोड़ का है ई-टेंडरिंग घोटाला, शिवराज भी लिप्त

4/13/2019 12:28:08 PM

भोपाल: ई-टेंडरिंग घोटाले को लेकर प्रदेश की राजनीति का पारा निरंतर चढ़ता जा रहा है। वहीं बीजेपी शासनकाल में हुए इस घोटाले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को निशाने पर ले लिया है। अब कांग्रेस के मंत्री गोविंद सिंह ने बड़ा खुलासा किया है, उनका दावा है कि ई- टेंडरिंग घोटाला एक लाख करोड़ रुपए का है।
 




मंत्री ने शिवराज पर लगाए ये आरोप
दरअसल, ई-टेंडरिंग घोटाले में  ईओडब्लयू ने आठ कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, इसके बाद जारी की गई प्रेस विज्ञाप्ति में घोटाले की रकम के बारे में 3000 करोड़ का अनुमान बताया गया। अब मंत्री गोविन्द सिंह ने दावा किया है कि 'ई-टेंडरिंग घोटाला एक लाख करोड़ का है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसमें सीधे तौर पर लिप्त हैं, मंत्री का आरोप है कि शिवराज ने विभाग के पर कतर कर विभिन्न निगम बनाए।'
 

इससे पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा था कि 'अब बीजेपी का कच्चा चिट्ठा खुल रहा है। चुनाव के बाद फुर्सत में घोटालों को उजागर करेंगे। बीजेपी के मंत्री जो उसमें शामिल होंगे वो जेल की हवा खाएंगे।  घोटालेबाजों की गैंग के सरगना पूर्व सीएम शिवराज हैं'।

suman

This news is suman