खेतों में आग लगने से फसल हुई जलकर राख, मंत्री ने दिया किसानों को ये आश्वासन

4/7/2019 12:16:19 PM

भोपाल: बीते गुरूवार बैरसिया के डुंगरिया गांव में रहने वाले 65 किसानों के खेतों मे भीषण आग लगने से 85 हेक्टेयर यानी कि लगभग 210 एकड़ खेत मे लगी फ़सल जलकर खाक हो गई थी। आगजनी की दुर्घटना से पीड़ित किसानों के बीच कमलनाथ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह स्थानीय नेताओ सहित पहुंचे। मंत्री ने गांव के सभी पीड़ित किसानों से मुलाकात की। 
 

 

मंत्री ने किसानों को दिया आश्वासन
इस दौरान पीड़ित किसानों ने मंत्री से उचित मुआवजे की मांग की जिस पर मंत्री ने कहा कि 'किसानों के हर दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है। हाल ही में प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू है। सरकार इस बंधन में है'। लेकिन प्रशासन आपकी पूरी मदद करेगा और किसानों को उनके नुकसान की पाई-पाई का उचित मुआवजा राशि के प्रकरण तैयार कर मुआवजा मिलेगा।

suman

This news is suman