इंदौर में विकास कार्यों को लेकर बैठक आयोजित, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों से की चर्चा

Thursday, Jan 23, 2025-06:29 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सिटी बस कार्यालय में नगरीय एवं प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में शहर के लगभग 3 हजार करोड़ के विकास कार्यों को लेकर चर्चा के लिए एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में नगर निगम जिला प्रशासन समेत शहर के सभी जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 500 करोड़ के सड़क निर्माण के टेंडर पास हो चुके हैं और लगभग 500 करोड़ के टेंडर और आने वाले समय में पास कर लिए जाएंगे।

PunjabKesariइसी प्रकार लगभग एक हजार करोड़ के सड़क कार्यों के लेकर टेंडर स्वीकृत किए जाएंगे। वहीं नमामि गंगे योजना और अमृत योजना के तहत एक हजार करोड़ के ड्रेनेज और पानी को लेकर भी विकास कार्यों को लेकर टेंडर स्वीकृत किए जाएंगे। इन सभी विकास कार्यों को लेकर शहर के जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News