MP News: मंत्री प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम की बैठक में की विभागीय कामों की समीक्षा
Thursday, Aug 01, 2024-05:07 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक ली, इस बैठक में मंत्री प्रहलाद पटेल ने काम की समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास भी ली, बैठक के बाद मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम की बैठक आयोजित की गई है।

इस बैठक में पिछले एजेंडे में जो बातें तय हुई थी उसको पूरा करने को लेकर चर्चा हुई है। मंडीदीप और पीथमपुर जैसे औधोगिक इलाकों में नए अस्पताल बनने हैं। वहां पर भी जमीन अधिग्रहण के साथ पीथमपुर में टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा, इसके अलावा मौजूदा अस्पतालों को भी अपग्रेड किया जाएगा।
.jpg)
इसके अलावा मंत्री प्रहलाद पटेल ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई है। गौरतलब है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल,पहली बार क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने विभाग के द्वारा पूर्व में भी हुए कामों की समीक्षा की है।

