मंत्री राकेश सिंह को भाजपा पार्षद का लगा धक्का , पैर फ्रैक्चर

Friday, Aug 09, 2024-11:50 AM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को कांवड़ यात्रा में पीछे से जोरदार धक्का लग गया, जिसकी वजह से उनका पैर मुड़ गया था और राकेश सिंह गिरते - गिरते बच गए जब डॉक्टर के पास गए तो उनके पैर में फ्रैक्चर निकला है। मंत्री का कहना है कि वह ठीक हैं डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। आपको बता दें कि मंत्री राकेश सिंह गुरुवार को जबलपुर पहुंचे थे और यहां पर ग्वारीघाट से रामपुर चौराहा तक निकाली जा रही कांवड़ यात्रा में मंत्री शामिल हुए। 

PunjabKesari
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा में मौजूद थे। यात्रा के दौरान भीड़ का धक्का पीछे से आया और भाजपा पार्षद मालती चौधरी को लगा वह संभल नहीं पाईं और मंत्री राकेश सिंह से टकरा गईं। बताया जा रहा है कि राकेश सिंह के पैर में माइनर फ्रैक्चर आया है डॉक्टर ने उनको बेड रेस्ट की सलाह दी है। राकेश सिंह का पैर मुड़ गया था वहां पर मौजूद लोगों ने उनको पकड़ लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News