मरीजों की हालत देख अफसरों पर फूटा मंत्री का गुस्सा

8/27/2018 12:39:12 PM

ग्वालियर : मेहरा कॉलोनी में गंदा और सीवरयुक्त पानी पीने से बीमार हुए 243 लोगों के मामले में नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने निगम अफसरों पर खासी नाराजगी दिखाई। वे अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ ही मेहरा कॉलोनी में स्थिति का जायजा लेने पहुंची थीं। गुस्साई मंत्री ने निगम के अफसरों से सवाल किया- आप कह रहे हैं कि साफ पानी की सप्लाई हो रही है,तो फिर 243 लोग पानी के कारण बीमार कैसे हुए? इस पर नगर निगम के अफसर कोई जवाब नहीं दे पाए, वे चुप्पी साध गए। इस पर मंत्री ने कहा- मुझे कारण चाहिए, इतने सारे लोग एक साथ बीमार कैसे हुए।

इससे पहले पीएचई के एक अफसर ने  सफाई देते हुए उनसे कहा- मैडम क्षेत्र में पानी तो साफ आ रहा है। इससे मंत्री बिफर गईं। मंत्री की नाराजगी देख अफसरों को कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने तुरंत गली में स्थित सामुदायिक भवन की बोरिंग तलाश ली। उनका कहना था कि क्षेत्र में पानी की सप्लाई इसी बोरिंग से होती है। इस बोरिंग के चैंबर में गंदगी भरी थी, जिसकी सफाई की जा रही थी। इस पर मंत्री फिर नाराज हुईं। उन्होंने कहा- अब गड्ढे की सफाई कराई जा रही है। यह सब नहीं चलेगा। शहर के अंदर पानी और सीवर की सभी लाइनों को चेक कराएं। जहां पर मिलान है, उसका परीक्षण कर लीकेज बंद कर सफाई कराएं ताकि साफ पानी की सप्लाई की जाए।

 

suman

This news is suman