सिंधिया के BJP में शामिल होने पर मंत्री तोमर सिंह का बड़ा बयान, बताया कोरी बकवास

8/30/2019 5:28:22 PM

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाने और बीजेपी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। बीते कई दिनों से सिंधिया को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का सिंधिया को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सिंधिया की नाराजगी और पार्टी छोड़ने की खबरों का खंडन किया है। मंत्री ने कहा यह केवल एक कोरी बकबास है।



दरअसल, ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने और कांग्रेस से इस्तीफा देने की खबरों को कोरी बकवास बताया है। बता दें कि प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया समर्थक नेता है। तोमर ने कहा कि कुछ लोग है, जो ऐसी अफवाह फैला रहे हैं। तोमर ने गुस्से में कहा कौन है वो जिसके सामने उन्होंने ऐसा कहा है तो उसका नाम बताओ। उन्होंने कहा सिंधिया जी चमकता सितारा है जो कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा। सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर तोमर ने कहा कि ये कांग्रेसजन की भावना है कि सिंधिया जी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाएं। अजय सिंह के घर जुटे विधायकों के सवाल पर तोमर ने कहा कि क्या कोई किसी के घर बैठकर चर्चा नहीं कर सकता।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar