खदान के हालेज की छत गिरने से हादसा, 1 मजदूर की मौत 1 घायल

1/28/2019 4:40:03 PM

बालाघाट: मैगनीज और इंडिया लिमिटेड भरवेली माईन्स में रविवार रात 2 बजे अंडर ग्राउंड के 12 लेवल पर कार्य कर रहे एक माॅयल मजदूर नितीन नेताम की हालेज की छत गिरने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य मजदूर मामूली रूप से घायल हो गया। 



भरवेली माईन्स में आए दिन इस तरह की घटनाएं उजागर हो रही है। इससे पहले भी ऐसे हादसे यहां पर कई बार हो चुके हैं। लेकिन माॅयल प्रबंधन इससे सीख नही ले रहा है और हादसों को बढ़ावा दे रहा है। खदान के अंदर हालेज को सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है। जहां पर मजदूर कार्य खत्म होने के बाद कुछ देर आराम करते है। लेकिन इस जगह पर हादसा होना कहीं न कहीं एक बड़ी चूक  है। जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ है।



इस पूरे घटना क्रम में मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है। क्योंकि मजदूर प्राईवेट ठेकेदार के पास ठेके मे कार्य करता था। ऐसे में माॅयल यूनियन के लोगों ने माॅयल नियमों के तहत मजदूर के परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।  

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR