misabandis in gwalior: मीसाबंदियों ने मिलकर मनाया काला दिवस, केंद्र सरकार की योजनाओं की सरहाना की

6/26/2022 4:59:40 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मीसाबंदियों ने ग्वालियर (gwalior) में एकत्रित होकर काला दिवस (black day 2022) मनाया। महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मीसाबंदियों (misabandi in gwalior) ने उन्हें नमन किया। मीसाबंदियों ने अलोकतांत्रिक शक्तियों से सावधान और सजग रहने का संकल्प लिया। इसके साथ मीसाबंदियों ने केंद्र की योजनाओं का समर्थन (support of central government scheme) करते हुए उन्हें देश हित का बताया। मीसाबंदियों ने माीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि योजनाओं का विरोध करने वाले अलोकतांत्रिक लोग हैं। 

लोकतंत्र सेनानी संघ (loktantra soldiers union gwalior) के बैनर तले आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संघ के राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान बड़ी संख्या में मीसाबंदी शामिल हुए।   

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh