उज्जैन में ASI से मारपीट कर बदमाशों ने लूट ली सरकारी गन, पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार...

3/22/2024 10:07:35 AM

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बड़नगर रोड़ पर तीन युवकों द्वारा एक एएसआई की पिस्टल लूटने का मामला सामने आया है। मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता ली । एसपी ने बताया कि एएसआई गोवर्धन दास बैरागी ड्यूटी पर थे। वह वर्दी पहने हुए थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और मदद के लिए एएसआई को रोकने लगे। एएसआई जब रुके तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और पिस्टल लूट ली। सूचना मिलते ही तत्काल एडिशनल एसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी ने रात्रि में अभियान चला कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड भी बताए जा रहे हैं। आरोपियों के पास से लूटी गई पिस्टल व सभी राउंड बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों ने घटना को क्यों अंजाम दिया इसकी पूछताछ की जाएगी। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर NSA की कार्रवाई भी की गई है । वहीं रात्रि में तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम भी दिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय उर्फ सुनील टारजन, अभिषेक सिंह और अजय विश्वकर्मा बताया जा रहा है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संदिग्ध आरोपी क्षेत्र में कन्या स्कूल जला रोड के पास देखे गए हैं जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी वहां से भागने लगे , लेकिन पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma