Video: एग्जिट पोल पर लगी पाबंदी हटी, जीत हार का गणित शुरु

12/8/2018 4:14:59 PM

भोपाल: एग्जिट पोल को हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश के भावी सरकार बनने के कयास लगने शुरु हो गए हैं। जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों आमने सामने की टक्कर में दिखाई दे रही हैं। हालाकिं नतीजे तो 11 दिसबंर को ही सामने आएगें लेकिन दोनों ही पार्टियों में नतीजों को जीत की उम्मीद है।

विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में कुछ ही समय शेष हैं। जिसके चलते एग्जिट पोल दिखाने पर लगी पाबंधी हटा दी गई है। शुक्रवार शाम हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश में हार-जीत का गणित शुरु हो गया। एग्जिट पोल में प्रदेश की दो बड़ी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं एंग्जिट पोल पर कालापीपल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस बार कांग्रेस की जीत पक्की है। इस बार कालापीपल में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR