लापरवाही की मिली सजा, दो जिलों के प्रभारी अधिकारी निलंबित

3/14/2019 10:05:21 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने पहला बड़ा एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों को निंलबित किया है। जिसमें भिण्ड और पन्ना जिलों के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारियों पर गाज गिरी है। परिवहन विभाग ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। इन पर अवैध शराब को लेकर कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने के आरोप हैं।



मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोक सभा चुनाव-2019 के सिलसिले में ली गई आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान आर.एस.मिश्रा तथा इन्द्रजीत सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब को लेकर अपेक्षित कार्रवाई के प्रति लापरवाही बरते जाने की बात सामने आई थी। इसके मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई की गई है। जिसका निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने आबकारी विभाग को दिया था। निलबंन अवधि में आर.एस. मिश्रा का मुख्यालय संभागीय उड़नदस्ता कार्यालय ग्वालियर तथा इन्द्रजीत सिंह चौहान का मुख्यालय संभागीय उड़नदस्ता कार्यालय सागर निर्धारित किया गया है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR