विधायक के भाई ने चलाई थी ऑटो चालक पर गोली, अब होगा लाइसेंस रद्द

7/15/2019 2:25:29 PM

इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के चचेरे भाई कमल शुक्ला को एक ऑटो वाले के साथ मारपीट करने और फायरिंग के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मरीमाता चौराहे पर सलीम नाम के ऑटो चालक के साथ शुक्ला का विवाद हुआ था। वहीं पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के लाइसेंस को रद्द करने में जुट गई है। सोमवार को एसपी की ओर से कलेक्टर को पत्र भेजा जाएगा।



वहीं टीआई अजय वर्मा ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, आरोपी कमल की रिवाल्वर जब्त की है। मारपीट व गोलीकांड में गिरफ्तारी के बाद जब कमल से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ब्याज का धंधा करता है। मामले में फरियादी सलीम खान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी ने शनिवार को थाने पहुंचकर कमल शुक्ला निवासी बाणगंगा के खिलाफ केस दर्ज कराया था।



उन्होंने पुलिस को बताया कि कमल ने विवाद के बाद मारपीट करते हुए उनके पीठ पीछे फायरिंग की थी। हालांकि एफआईआर कराते समय उन्होंने गोली जमीन पर लगना बताया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के मिले हैं जिसमें आरोपी को फायरिंग करते हुए साफ देखा जा सकता है।

meena

This news is Edited By meena