MLA प्रवीण पाठक ने विधायक निधि से अस्पताल को दिए 5 ई-रिक्शा, खुद चलाकर किया लोकार्पण

11/29/2019 4:15:15 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्यप्रदेश सरकार में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने महिलाओं की सुविधाओं के लिए शुरु किए ई-रिक्शा का खुद रिक्शा चलाकर लोकार्पण किया। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो को ई रिक्शा में बिठाया और जयारोग्य अस्पताल तक ले गए। वहां पहुंचकर जयारोग्य अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ कांग्रेस नेता मुन्ना लाल गोयल भी मौजूद थे।



मंत्री ने ई-रिक्शा में पहुंचकर ग्वालियर में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कमलाराजा अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं का लिया जायजा लिया।



गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने जयारोग्य अस्पताल समूह के परिसर की दूरी को देखते हुए मरीजों के लिए 'विधायक जी का रिक्शा' नाम से 5 ई रिक्शे शुरू करने की पहल की है। जिसके तहत आज दो रिक्शों का लोकार्पण खुद रिक्शा चलाकर किया। उनका कहना है कि परिसर में मरीजों की सुविधा के लिए पांच रिक्शे अपनी विधायक निधि से दे रहे हैं। ताकि मरीजों को आने-जाने में सुविधा हो सके और अटेंडर भी परेशान ना हो सके।

 

meena

This news is Edited By meena