मोबाइल की बैटरी फटने से दो बच्चे झुलसे

7/23/2018 12:55:39 PM

रीवा : मोबाइल की बैटरी फटने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब बच्चे बैटरी को चार्जिंग के लिए बिजली के मेन तार से जोड़ रहे थे। दोनों बच्चों के चेहरे झुलस गए हैं। घटना जिले के गढ़ थाना के पैकन गांव की है।



बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह 10 वर्षीय नीतेश केवट और 12 वर्षीय नीरज केवट घर में मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने के लिए बिजली के तार में लगा रहा था। इसी बीच धमाका हुआ और बैटरी फट जाने से दोनों बच्चे झुलस गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए एसजीएमएच में भर्ती कराया गया है।



घायलों के परिजनों का कहना है कि मोबाइल फटने के दौरान तेज धमाका हुआ था और यह धमाका सुनकर न सिर्फ घर के लोग बल्कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। उन्होंने बताया कि धमाका सुनने के बाद वे मौके पर पहुंचे तो दोनों ही बच्चे जमीन पर गिरे हुए थे। जबकि मोबाइल के बैटरी के छोटे-छोटे टुकड़े आसपास पाए गए हैं।

Prashar

This news is Prashar