''मोदी शाह'' का काम हो गया, BJP ने राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव जीत लिया,अब शहीदों की याद क्यों आएगी: दिग्विजय सिंह

2/10/2020 11:29:17 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले के शहीदों का मामला उठाते हुए सोमवार को कहा कि शहीदों के परिजनों को एक साल बीतने के बावजूद मदद नहीं मिली है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि पुलवामा हमले का एक साल हो गया है।

वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा है कि शहीद की पत्नी मदद के लिए गुहार लगा रही है। अब तो सरकार को सुनना चाहिए। उन्होंने लिखा है कि 'मोदी शाह' का काम हो गया है और उन्होंने राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव (लोकसभा चुनाव) जीत लिया। अब शहीदों की याद क्यों आएगी, 2024 में देख लेंगे।

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने मोदी भक्तों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इनका हिंदुत्व केवल हिंदुओं को अन्य धर्मों के खिलाफ नफरत फैलाकर वोट बटोरने का है। ये पुलवामा के शहीदों के परिजनों के बारे में भी नहीं सोच रहे हैं, जिन्हें एक वर्ष बाद भी मदद नहीं मिली है।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh