मोहम्मद रफीक बने मध्य प्रदेश के 29वें चीफ जस्टिस, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दिलाई शपथ

1/3/2021 6:05:23 PM

भोपाल: मोहम्मद रफीक ने मध्य प्रदेश के 29वें चीफ जस्टिस के रुप में शपथ थी। उन्हें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद की शपथ दिलाई। इस दौरान राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कई जज मौजूद रहे। मोहम्मद रफीक इससे पहले ओडिशा हाईकोर्ट के जस्टिस रह चुके हैं।



आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल पिछले साल 29 सितंबर को रिटायर हो गए थे। इसके बाद हाईकोर्ट के जस्टिस संजय यादव के पास एक्टिंग चीफ जस्टिस का दायित्व रहा। उनका तबादला भी इलाहाबाद हाईकोर्ट किया गया है।



जस्टिस मोहम्मद रफीक ने 24 की उम्र में वकालत का सफर की किया था।14 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके नाम की अनुशंसा की थी। इसके बाद, केंद्र सरकार ने दो दिन पहले तबादला आदेश जारी किया था। वकालत के समय में जस्टिस मोहम्मद रफीक राजस्थान हाई कोर्ट के एकमात्र ऐसे वकील थे, जो कांग्रेस और बीजेपी दोनों के शासनकाल में अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे। 15 मई 2006 को वह राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए। वह दो बार अलग-अलग समय पर राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं। 13 नवंबर 2019 को जस्टिस मोहम्मद रफीक मेघालय हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए, इसके 4 माह बाद ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस मोहम्मद रफीक को अहम जिम्मेदारी देते हुए ओडिशा हाई कोर्ट में तबादले की सिफारिश की। अप्रैल 2020 में जस्टिस मोहम्मद रफीक ओडिशा हाई कोर्ट के 31वें चीफ जस्टिस बने थे।

meena

This news is meena