महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए मोहन भागवत, उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में आयोजित बैठक में भी ले रहे हैं हिस्सा

2/21/2022 11:49:25 AM

उज्जैन (विशाल सिंह ठाकुर): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज सुबह होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान संघ के अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ थे। मोहन भागवत चार दिन के दौरे पर उज्जैन आए हैं। यहां उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में मोहन भागवत की संघ के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक जारी है। कल मोहन भागवत ने उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए थे। 

चार दिन के लिए उज्जैन

मोहन भागवत भस्म आरती में शामिल होने के लिए भोर में चार बजे ही उज्जैन पहुंच गए थे। इसके बाद विधि-विधान से आरती संपन्न हुई। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत चार दिन के लिए उज्जैन दौरे पर पहुंचे हैं। वह 19 फरवरी से 22 फरवरी तक उज्जैन में रहेंगे हैं। डॉ. मोहन भागवत की संघ के पदाधिकारियों के साथ उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में बैठक जारी है। इसमें आज आराधना भवन की नई बिल्डिंग का लोकार्पण भी मोहन भागवत करेंगे।

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh