MP में फिर सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग का 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

9/24/2019 5:35:54 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में इस बार मानसून ने भारी तबाही मचाई है। वही अब कुछ दिनों के ब्रेक के बाद मप्र में फिर से बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना है।

PunjabKesari

16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट  
सोमवार के बाद मंगलवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने राज्य के रायसेन, विदिशा, गुना, सागर, टीकमगढ़, सीहोर, छतरपुर, शिवपुरी, नीमच, हरदा, नरसिंहपुर, राजगढ़, शाजापुर, आगर, दतिया एवं देवास जिले में आज भारी बारिश की आशंका जताई है। अनेक स्थानों पर गरज चमक की स्थिति बन सकती है।

PunjabKesari

भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर क्षेत्र में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर राज्य के कई हिस्सों पर है। इसके चलते बारिश का क्रम बना हुआ है, मंगलवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और धूप नहीं निकली, जिससे मौसम राहत भरा है, मगर बादलों के छंटने से उमस बढ़ जाती है। बीते 24 घंटों के दौरान बैतूल में 68 मिली मीटर, गुना में 46 मिली मीटर, खरगोन में 69 मिली मीटर, राजगढ़ में 56 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।

PunjabKesari

इन जिलों में हल्की बौछारे पड़ने के आसार 
प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, इंदौर, धार, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया एवं शहडोल जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News