भंडारे की प्रसादी खाने से एक ही गांव के 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार, पांच की हालत गंभीर
Wednesday, Mar 12, 2025-07:26 PM (IST)

दतिया (नवल यादव) : दतिया के सेवड़ा ब्लॉक के सेगुवा गांव में भंडारे की प्रसादी खाने से 100 से अधिक श्रद्धालु बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि 8 मार्च को श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया था। प्रसाद बचने पर इसे अगले दिन 9 मार्च को भी ग्रामीणों में वितरित किया गया। प्रसादी ग्रहण करने के कुछ घंटों बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। शुरुआत में 15-20 लोग बीमार पड़े, लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई।
जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही इंदरगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को गांव पहुंची और वहां स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। डॉ. विपिन द्विवेदी के अनुसार, 100 से अधिक लोगों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण पाए गए हैं। पांच लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इंदरगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इससे पहले 15-20 लोग खुद ही निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच चुके थे।
खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही उजागर
भंडारे की प्रसादी खाने के बाद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का बीमार होना इस ओर इशारा करता है कि खाद्य सुरक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहा है। स्थानीय बाजारों में घटिया क्वालिटी का तेल और मिलावटी खाद्य सामग्री धड़ल्ले से बिक रही है, जिससे आमजन की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। प्रसादी में इस्तेमाल किए गए राशन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। यदि खाद्य विभाग ने समय रहते इस ओर ध्यान दिया होता तो इतनी बड़ी घटना न होती।
प्रशासन की सख्ती का इंतजार
घटना के बाद नायब तहसीलदार मनोज दिवाकर ने गांव का दौरा किया और बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों की जांच कर रही है, लेकिन असल सवाल यह है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन कब सख्त कार्रवाई करेगा? क्या खाद्य विभाग अब जागेगा, या फिर अगली बार किसी और गांव में ऐसा ही हादसा दोहराया जाएगा?