एक हफ्ते में 15 से ज्यादा डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप(VIDEO)

4/2/2021 6:38:12 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जहां आम लोगों के साथ साथ डॉक्टर्स भी इसके संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के कैंपस में कोरोना ने दस्तक दे दी है। जहां पर एक हफ्ते में 15 जूनियर और सीनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए हैं। सभी डॉक्टर को आवश्यक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही जिनकी हालत ठीक है उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।



गौरतलब है कि ग्वालियर जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है जिले में आज एक सैकड़ा से अधिक संक्रमित मरीज पाए गए हैं। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। शहर के प्रवेश बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है साथ ही शहर में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। उसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही जो लोग मास्क पहनकर नहीं आ रहे हैं। उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।

meena

This news is Content Writer meena