साइबर क्राइम :  रोजाना 30 से ज्यादा लोग हो रहे ऑनलाइन ठगी का शिकार

8/25/2018 12:21:58 PM

इंदौर : इंटरनेट और ऑनलाइन शॉपिंग का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही साइबर अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। शहर में रोजाना 30 से ज्यादा लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। यह संख्या थानों में दर्ज होने वाले आईपीसी के अपराधों के मुकाबले छह गुना है।

ताजा मामला ग्रेटर वैशाली नगर निवासी सुधीर गोरे का है। वे बीती रात ऑफिस में काम रहे थे। अचानक सिटी बैंक की तरफ से आए दो मैसेज देख वे परेशान हो गए। साइबर अपराधी उनके खाते से करीब 24 हजार रुपए निकाल चुका था। एडीजी (नारकोटिक्स) वरुण कपूर का दावा है कि भारत में पिछले 5 सालों के मुकाबले साइबर अपराध 1700 प्रतिशत बढ़ा है। खास बात यह है कि पुलिस ऐसे केस में अपराधियों को कम ही पकड़ पाती है।

suman

This news is suman