महाशिवरात्रि में भंडारा प्रसाद खाने से 35 से अधिक लोग बीमार, डॉक्टर भी शामिल

2/19/2023 12:13:08 PM

शहडोल (अजय नामदेव): देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जहां भक्तों ने पूजापाठ के दौरान भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। ऐसा ही पूजा पाठ के दौरान भंडारा प्रसाद ग्रहण करने से शहडोल जिले के ब्यौहारी में 35 से अधिक श्रद्धालु बीमार हो गए, जिसमें मेडिकल आफिसर डॉ प्रसार भी शामिल रहे, जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

शहड़ोल जिले के ब्यौहारी स्थित साईं पैलेस के पास मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के दौरान 35 से अधिक लोगों को उल्टी व चक्कर आना शुरू हो गया। जिसमें खुद सिविल अस्पताल ब्यौहारी के पूर्व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डीके पाराशर भी शामिल रहे।

हालात ज्यादा बिगड़ने पर सभी को आनन फानन में उपचार के लिए ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। मामले की जानकरी लगते ही ब्यौहारी एसडीएम एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

meena

This news is Content Writer meena