मप्र में चार लाख से ज्यादा कारोबारी जीएसटी से जुड़े

9/10/2018 7:44:20 PM

इंदौर : मध्यप्रदेश में माल और सेवा कर (जीएसटी) की नयी प्रणाली से जुड़ने वाले कारोबारियों की तादाद चार लाख का स्तर पार कर गयी है। प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त आयुक्त सुदीप गुप्ता ने ताजा आंकड़ों के हवाले से सोमवार को बताया कि देश भर में एक जुलाई 2017 से जब जीएसटी लागू हुआ, तब सूबे में इस नयी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली से लगभग तीन लाख कारोबारी जुड़ चुके थे. फिलहाल ऐसे कारोबारियों की संख्या चार लाख से ज्यादा हो गयी है। 

गुप्ता ने अनुमान जताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष की समाप्ति यानी 31 मार्च 2019 तक सूबे में जीएसटी के तहत पंजीबद्ध कारोबारियों की तादाद बढ़कर 4.60 लाख पर पहुंच सकती है।  उन्होंने बताया कि राज्य में मूल्य संवर्धित कर (वैट) की पुरानी प्रणाली से जुड़े अधिकांश पात्र कारोबारी जीएसटी के नये तंत्र के तहत पंजीबद्ध हो चुके हैं। 

गुप्ता ने बताया कि फिलहाल 20 लाख रुपये से ज्यादा के सालाना सकल कारोबार वाली इकाइयों को जीएसटी के तहत पंजीयन अनिवार्य है. वैट प्रणाली के तहत 10 लाख रुपये से ज्यादा के सालाना सकल कारोबार वाली इकाइयों के लिये पंजीयन अनिवार्य था।
 

kamal

This news is kamal