'पापा की परियों' की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल... बीच सड़क 3 लड़कियों ने एक कोचिंग छात्रा को जमकर पीटा, चलाए लात घूसे

Saturday, Aug 03, 2024-08:22 PM (IST)

मुरैना (रोहित शर्मा) : आमतौर पर लड़कों को गलियों-सड़कों पर सरेआम लड़ते भिड़ते देखा जाता है। लेकिन मुरैना के जीवाजी गंज इलाके में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां शुक्रवार को नैनागढ़ रोड स्थित मयूर टॉकीज के पास स्थित जैन कॉलेज वाली गली में तीन युवतियों ने एक लड़की को घेरकर उसकी मारपीट कर दी। जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया।

PunjabKesari

घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार को शाम 5 बजे के करीब मयूर टॉकीज के बगल में स्थित कॉलेज वाली गली में एक कोचिंग स्टूडेंट्स अपने घर की साइड जा रही थी। इसी दौरान 3 युवतियां आ गईं और उन्होंने ट्यूशन से लौट रही लड़की को घेरकर लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी। तकरीबन 8 से 10 मिनट तक तीनों युवतियों ने गालियों के साथ अकेली लड़की से जमकर मारपीट की।

PunjabKesari

इसी दौरान आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने जैसे-तैसे पीड़ित लड़की को युवतियों के चंगुल से मुक्त कराया। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने रास्ते रवाना हो गए। घटनाक्रम देख वहां से गुजर रहे लोग पहले तो सकपका गए फिर उन्होंने पूरा माजरा समझने के प्रयास किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News