मां की सड़क हादसे में मौत, शव के पास लहूलुहान बच्चा करता रहा उठाने की कोशिश
Wednesday, Oct 08, 2025-02:19 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मां-बच्चे को बुरी तरह कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। मां की मौत से अंजान बच्चा, बार बार मां को उठाने का प्रयास करता है कि मां उठो और मुझे अपने आंचल में ले लो पर मां तो मर चुकी थी जो अब क्या कभी न उठने का नाम नहीं ले रही थी। यह वीभत्स और मार्मिक नज़ारा देख सबकी आंखें भर आईं और सब फफक कर रोने लगे। तस्वीरें बेहद विभत्स है इसलिए उन्हें दिखा नहीं सकते।
यह काल्पनिक नहीं बल्कि वास्तविक घटना है जो कि आज बुधवार 8 अक्टूबर 2025 को तड़के सुबह छतरपुर पन्ना रोड पर बमीठा खजुराहो के पास 4 लाइन सड़क पर घटी है। जहां एक मादा बंदर सड़क पर कराटे समय सड़क हादसे का शिकार हो गई और साथ में उसका बच्चा खून से लथ-पथ अपनी मां को उठाने का प्रयास कर रहा है कि मां फिर से जी उठेगी, पर मां तो मर चुकी थी तो कैसे उठती, पर छोटा बच्चा है कि मानता ही नहीं था। वह बार-बार अपनी मां को उठाने का प्रयास करता और विलाप कर रहा था कि कोई मेरी मां को उठाओ मेरी मां को बचाओ पर कोई उसे उठाने और बचाने वाला नहीं था लेकिन बच्चा है कि मां से लिपट-लिपटकर विलाप कर रहा था। यह नजारा वहां पर मौजूद लोगों ने अपने कमरे में कैद कर लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।