सुना है सबसे बड़ी योद्धा मां होती है...पर इंदौर में एक मां ऐसी भी...

9/16/2021 12:00:00 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): पूरी दुनिया में कई शब्द ऐसे है जिन्हें सुनने के बाद कान के अलावा जिस्म के और भी हिस्सों में अजीब कैफियत पैदा हो जाती है... मिसाल देखे जैसे पापा शब्द इस वाक्य को कहने ओर सुनने वाले दोनों ही एक गहरे रिश्ते में बंधे नज़र आते है...ऐसे ही वाक्य है जो दुनिया के बेहतर रिश्तों की निशानी होते और माने जाते है लेकिन पूरी कायनात में एक नाम ऐसा भी है जिसे दुनिया शुरू होने के वक्त ही बनाया गया था जो रहती दुनिया तक कायम और दायम रहेगा और वो लफ्ज है...मां ... लेकिन यही शब्द जुल्म करें वह भी अपनी औलाद के साथ तो मानों ऐसा लगेगा दुनिया से ममता, दया, शालीनता खत्म हो गई...जी हां हम बात कर रहे हैं  इंदौर की जहां ममता को तार तार करने वाला अजीबों गरीब मामला सामने आया जिसने मां शब्द को कटघरे में ला खड़ा कर दिया और जुल्म की दास्तां पर पुलिस की कलम चली और मां सलाखों के पीछे है...

PunjabKesari

इंदौर में तलाक के बाद एक मां ने तीन साल के बेटे के शरीर अंगों को गर्म चाकू से दाग देते हुए अपने ही मासूम  बेटे के दोनों हाथ-पैर पर जख्म दे दिए। मासूम को चाकू से दर्द देने के बाद उसकी मां ने उसे पीटा भी था...चाकू से दागना और मारपीट का भेद तब खुला जब वह बाजार में अपने पिता से मिला गया। वहां उसने अपने साथ गुजरी सारी बाते पिता को बताई मासूम की बात और दर्द भरी दांस्ता सुनकर पहले गुस्सा जाहिर किया और फिर हुए गलत काम पर एतराज जताया, थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि मां द्वारा मारपीट 3 महीने पहले की गई थी उसके बाद से बच्चा अपने पिता के साथ रह रहा था। आज महिला पति के घर पहुंची और विवाद करने लगी और बच्चे को ले जाने का बोली जिस पर से आज फिर विवाद बढ़ गया। जिस के बाद पिता ने बच्चे की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मां अंजुम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर खजराना पुलिस ने मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

शर्मनाक हादसे के बाद मासूम के पिता सद्दाम ने बताया कि अंजुम से साल 2012 में उसका निकाह हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं। 8 साल की एक लड़की, 5 साल का बेटा और साढ़े तीन साल का सबसे छोटा बेटा अफ्फान है। 1 जनवरी 2021 को अंजुम किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी। इसके बाद उसने राजी मर्जी से तलाक ले लिया और अफ्फान को भी साथ ले गई। कुछ दिनों पहले सद्दाम और उसके पिता मुस्ताक को अफ्फान खजराना इलाके के दरगाह के समीप घूमता मिला। अफ्फान के शरीर पर दागने के निशान थे। मासूम से जब पूछा गया तो उसने पूरी घटना अपने पिता और दादा को बताई। इसके बाद सद्दाम अपने बेटे अफ्फान को अपने साथ घर ले आए...

PunjabKesari

अपनी मां के जुल्मों की कहानी बताते हुए तीन साल के अफ्फान ने हाथ और पैर के जख्म दिखाते हुए पिता को बताया कि मां चाकू गर्म करके जलाती थी। कई बार उसे आधी रात में भी इस तरह के चोट पहुंचाती थी, जिससे वह बिलखता रहता था। अफ्फान ने बताया कि रोने और बिलखने के बाद भी मां मुझे नहीं छोड़ती थी। मुझे कोई बचाने भी नहीं आता था। सद्दाम का कहना था कि बुधवार सुबह अंजुम घर पहुंची थी। उसने कहा कि मेरा बच्चा मुझे लौटा दो। मैंने मना किया तो वो मुझसे विवाद करने लगी। करीब दो घंटे तक वो मुझसे झगड़ा करती रही। इसके बाद मैंने खजराना थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई। थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक फरियादी सद्दाम हुसैन ने अंजुम के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया...अब अफ्फान की मां क़ानून की पकड़ में है फैसला अदालत में गवाहों के बयान पर होगा लेकिन तीन साल के अफ्फान पर मां के जुल्म की कहानी जो गोदी गई अफ्फान के रहते सारी जिंदगी उसे मां के जुल्म की याद दिलाता रहेगा...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News