आरक्षक आरती का रास्ता ताक रही मां! माता-पिता से इतना प्यार था कि शादी भी नहीं की थी! शिप्रा नदी पुल से गिरी गाड़ी मे सवार थी रतलाम की आरती!
Tuesday, Sep 09, 2025-05:14 PM (IST)

(MP DESK): शनिवार 6 सितंबर की रात उज्जैन की शिप्रा नदी के पुल से एक गाड़ी गिर गई थी जिसमें 3 पुलिस कर्मी थे। अब तक थाना प्रभारी के साथ ही सब-इंस्पेक्टर का शव तो बरामद कर लिया गया है लेकिन इसी हादसे में शिकार हुई महिला कास्टेबल का शव अभी तक भी नहीं मिल पाया है । आपको बता दें कि उज्जैन के उन्हेल थाने में पदस्थ आरक्षक आरती पाल रतलाम निवासी हैं। इस हादसे के बाद आरती का परिवार सदमें में है। दो पुलिस वालों के शव को मिल चुके हैं लेकिन उनकी बेटी का अभी कोई पता नहीं है। आए दिन के साथ परिजनों का दिल बैठा जा रहा है । आरती के पिता कलेक्टर कार्यालय से सेवानिवृत हुए हैं और माता घर का ही काम करती है। मां के लिए एक-एक दिन एक साल जैसे बनता जा रहा है । मां तो आस कर रही है कि कोई ये खबर लेकर आए कि उनकी बेटी सुरक्षित है।
घरवालों से इतना प्यार कि अब तक शादी भी नहीं की थी
आरती के घरवालों का कहना है कि आरती परिवार के प्रति इतनी जिम्मेदार थी कि अब तक विवाह भी नहीं किया था। वो माता-पिता से बहुत प्यार करती है। आरती के चाचा बताते हैं कि बेटी 5 सितंबर को ही घर आई थी और पूरा परिवार एक साथ था। जाते समय उसने कहा था कि इस बार जल्दी आऊंगी। लेकिन फिर ये दिल दहला देने वाली खबर आ गई ।आरती के जल्दी वापिस आने की बात घरवालों को रह रह कर सता रही है। हालांकि रेस्क्यू लगातार जारी है, लेकिन आरक्षक आरती पाल का कोई अता पता नहीं है। आरती के घरवाले आस कर रहे हैं कि किसी तरह से चमत्कार हो जाए और उसके जिंदा होने की खबर आ जाए ।