MP विस में पारित नहीं हो सका एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट, स्टेट बार काउंसिल ने दी चेतावनी

6/27/2018 7:27:38 PM

जबलपुर : मध्यप्रदेश विधानसभा में एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट पारित नहीं हो पाया, इससे सूबे का वकील और पत्रकार वर्ग आक्रोशित है। ऐसे में स्टेट बार काउंसिल ने विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को घेरने की चेतावनी दी है। हंगामें की वजह से पांच दिवसीय सत्र मात्र 18 घंटे ही चल पाया। ऐसे में कई अध्यदेश बीच में ही अटक गए।

गौरतलब है कि इस बार सीएम शिवराज ने सूबे के वकीलों से वादा किया था की एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट लाया जाएगा। लेकिन, सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से वकीलों की मांग एक बार फिर अधूरी रह गई है।

सीएम की बढ़ेंगी मुश्किलें !
मध्यप्रदेश में पत्रकार और वकीलों पर बढ़ते हमलों को देखते हुए प्रोटेक्शन एक्ट लाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। वकीलों ने तो लड़ाई लड़ी और काफी हद तक अपनी बात मनवाने में कायम रहे लेकिन पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून अभी सिर्फ सपना ही है। ऐसे में शिवराज सरकार के लिए ये चुनाव काफी मुश्किलें बढ़ती दिख रही है क्योंकि प्रोटेक्शन एक्ट न लए जाने से वकील और पत्रकार वर्ग खासा नाराज है।

Prashar

This news is Prashar