MP विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी, 3 दिवसीय सत्र में बजट समेत कई विधेयक हो सकते हैं पारित

8/22/2020 4:43:44 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। राज्य में यह मानसून सत्र 21 सितंबर से बुलाया जाएगा। 3 दिन का सत्र बुलाए जाने को लेकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पिछला बजट सत्र रद्द कर दिया गया था।जिसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे क्यों कि विधानसभा का आखिरी सत्र 24 मार्च को था और नियम के अनुसार 6 महीने में सत्र बुलाना अनिवार्य होता है। जिसे देखते हुए अब 21 से 23 सितंबर तक विधानसभा का सत्र आयोजित किया जाएगा। 



विधानसभा के 3 दिन चलने वाले इस सत्र में पहले दिन श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा, जिसके बाद औपचारिक रुप से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। तीन दिवसीय सत्र में प्रदेश का बजट पारित होगा। 

meena

This news is meena