MP विधानसभा सत्र, जानें किस सीट पर कौन बैठेगा ?

1/7/2019 3:20:51 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने विधायकों को शपथ दिलाना शुरू कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की ओर से भी विजय शाह नामांकन दाखिल करेंगे।

इसी बीच विधानसभा में कौन किस सीट पर बैठेगा इसके लिए भी अध्यक्ष के द्वारा सूचना दे दी गई है। सभा में सबसे पहली सीट पर कमलनाथ तो दूसरी सीट पर गोविंद सिंह बैठेंगे। वहीं प्रदेश के एकमात्र मुस्लिम विधायक आरिफ अकील तीसरे नंबर की सीट पर बैठेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा की 117वीं सीट पर बैठेंगे। नरोत्तम मिश्रा 119, यशोधरा राजे सिंधिया 121, मनोहर ऊंटवाल 141वीं सीट पर बैठेंगे। 

विधानसभा में किसे मिली कौन सी सीट  







Vikas kumar

This news is Vikas kumar