BJP रुठों को मनाने में असफल, सांसद बोध सिंह भगत ने भरा निर्दलीय नामांकन

4/9/2019 3:39:21 PM

बालाघाट: लोकसभा चुनाव निकट है लेकिन टिकट से नाराज चल रहे नेताओं को बीजेपी मनाने में लगातार असफल हो रही है। इसी कड़ी में टिकट वितरण से नाराज चल रहे सांसद बोध सिंह भगत ने मंगलवार सुबह निर्दलीय नामांकन भरा है। नामांकन भरने के बाद बोधसिंह ने भाजपा से इस्तीफा भी दे दिया है। इससे बीजेपी को करारा झटका लगा है।



दरअसल, सांसद बोध सिंह पार्टी द्वारा यहां से ढाल सिंह बिसेन को टिकट देने से नाराज चल रहे थे। भगत ने नामांकन भरने से पहले सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपील की थी कि नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों। नामांकन के बाद बोधसिंह भगत ने रैली में ताकत दिखाई। उन्होंने तख्ती पर लिखवाया नकली खाद बीज का विरोध करना क्या गुनाह था।



बता दें कि बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन ने सोमवार को ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन जमा किया था। इससे पहले भी पिछले सप्ताह प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास, नरोत्तम मिश्रा, व सांसद प्रभात झा भगत बोध सिंह को मनाने बालाघाट गए थे, लेकिन वे नहीं माने।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR