MP: BSP ने इन सीटों पर किया प्रत्याशियों का चयन,जानिए किसे कहां से मिला टिकट

4/17/2019 12:03:22 PM

भोपाल: एमपी में लोकसभा चुनाव की तैयारिंयां जोरों शोरों पर हैं। इसी कड़ी में बसपा ने एमपी की 17 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। पार्टी ने दो और सीटों पर भिंड और ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भिंड से बाबूराम जामौर और ग्वालियर सीट से बलवीर सिंह कुशवाह चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने मंगलवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की। 



बसपा ने टीकमगढ़ और खजुराहो सीट राजनीतिक गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दी है। जिन पर सपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं बसपा ने बालाघाट सीट से रामकुमार नगपुरे को पीछे हटाते हुए सपा नेता कंकर मुंजारे को मैदान में उतार दिया है। इस सीट पर भी बसपा और सपा का समझौता हुआ था। समझौते के तहत इस सीट से सपा प्रत्याशी को उतारा जाना था, लेकिन पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी। बाद में इस फैसले में संशोधन किया गया।

suman

This news is suman