देश में पहली बार MP के शिक्षा विभाग ने दी 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेनानवृत्ति, ये है पूरा मामला

12/1/2019 11:19:23 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए 16 अयोग्य शिक्षकों को सेनानिवृत्ति दे दी है। दरअसल विभाग ने शिक्षकों की दक्षता परखने के लिए जून में एक परीक्षा आयोजित की थी, इसमें कुल 5891 शिक्षक शामिल हुए थे। फेल हुए 1351 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई और फिर 14 अक्टूबर को दोबारा इनकी परीक्षा ली गई। लेकिन इस बार कुछ शिक्षक फेल हो गए।



वहीं शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का कहना है कि ‘बच्चों का भविष्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। इस 20-50 के फार्मूले के दायरे में आने वाले कुल 18 शिक्षक अपात्र पाए गए इनमें से दो के दस्तावेज की जांच जारी है। प्रभुराम चौधरी ने कहा कि ‘ऐसा देश में पहली बार हुआ है जब खराब प्रदर्शन के कारण शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है’।



बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने जिन 16 शिक्षकों को सेनानिवृत्ति दी है उनमें से अधिकांश विंध्य क्षेत्र के हैं। रीवा संभाग से कुल 8 शिक्षकों को सेनानिवृत्ति दी गई है। यह निर्णय 20-50 फार्मुले के तहत लिया गया है। जिसका मतलब है कि 20 की नौकरी और 50 की उम्र।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar