MP Election: BSP को लगा बड़ा झटका, स्टेट कोऑर्डिनेटर सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल

11/15/2018 12:04:08 PM

भोपाल: विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त पहले बीएसपी को बड़ा झटका लगा है। राज्य समन्वयक सुनील बोरसे समेत कई अन्य बीएसपी नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

कांग्रेस की सदस्यता लेते ही बोरसे ने बसपा के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष दोनों पर बीजेपी से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। इसके बाद कमलनाथ ने बाबा साहेब अंबेडकर के बहाने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मौजूदा वक्त में इन सरकारों की वजह से संवैधानिक संस्थाओं को बांटा जा रहा है। सीबीआई से लेकर सीवीसी तक बंट चुके हैं और जहां तक बात मध्य प्रदेश की है तो यहां मुद्दों को भटकाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। 

बता दें कि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव हैं। कांग्रेस से अलग होकर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने वाली बसपा अब खुद ही अकेली पड़ती जा रही है। इससे पहले भी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बीएसपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar