Mp Election: टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

11/9/2018 11:41:10 AM

भोपाल: विधानसभा चुनावों में जब से सूची आने का क्रम जारी हुआ है। तब से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यक्रताओं में हलचल मची हुई है। टिकट कटने की नाराजगी इस कदर बढ़ गई है कि, कोई दूसरी पार्टी में शामिल हो रहा है तो कोई निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है। इस बीच टिकट वितरण से नाराज कांग्रेसी नेता मुनव्वर कौसर ने पार्टी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
 


बता दें कि मुनव्वर कौसर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और चुनाव अभियान समिति सदस्य रह चुके हैं। टिकट वितरण से नाराजगी के बाद उन्होंने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए मुनव्वर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे विधानसभा सीट क्रमांक 153 में क्राइटेरिया के विरूद्ध टिकिट दिये जाने से आहत हैं और समर्थकों से चर्चा करने के बाद त्यागपत्र दे रहे हैं। 

मीडिया से बात करते हुए मुनव्वर कौसर ने कहा कि वे बीते आठ सालों से जमीनी मेहनत कर रहे हैं। मैं ही नहीं बल्कि पूरा शहर टिकिट वितरण से आहत है, इसलिए वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar