MP Election: प्रशासन की बड़ी लापरवाही, सिंधिया के हेलिकाप्टर को बच्चों ने घेरा

Thursday, Nov 15, 2018-06:22 PM (IST)

शिवपुरी: कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार के लिए शिवपुरी पहुंचे थे। लेकिन जिला प्रशासन ने वहां कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये थे। जिसके चलते हवाईपट्टी पर उनके हेलिकपॉटर के पास बच्चे खेलते नजर आये। बच्चों ने हेलिकाप्टर को घेर लिया और कई लोग सेल्फी लेने लगे।
  
PunjabKesari

बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा के रोड शो में शामिल होने के लिए शिवपुरी पहुंचे थे। इस बीच जब उनका हेलीकाप्टर शिवपुरी हवाई पट्टी में उतरा तो वहां जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगों की भीड़ लग गई। वहीं कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। पायलट ने वहां एकत्रित हुए बच्चों को स्वयं से दूर भगाने की कोशिश की लेकिन वह बच्चे नहीं माने। वहीं इस घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन की इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है और इसके लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar