MP Election: कांग्रेस के विज्ञापन से BJP परेशान, ''गुस्सा क्यों आता है''

11/13/2018 6:17:39 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस तरह-तरह के विज्ञापन जारी कर रही है। लेकिन अब कांग्रेस का ऐक एसा विज्ञापन जो भाजपा के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कांग्रेस के विज्ञापन 'गुस्सा क्यों आता है' से भाजपा खासी परेशान है। इसके लिए बीजेपी ने चुनाव आयोग में अर्जी भी दाखिल की थी। जिले खारिज कर दिया गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद विज्ञापन पर रोक न लगाने का फैसला किया गया। 

अर्जी खारिज होने के बाद भाजपा नेता खुद कांग्रेस के गुस्से का जवाब दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर चुनावी सभा में कांग्रेस के गुस्से पर पलटवार कर रहे हैं और कांग्रेस पर साधते हुए कांग्रेस को गुस्सा क्यों आता है यह बता रहे हैं। शिवराज सिंह हर सभा में कांग्रेस पर यह कहकर निशाना साधते हैं कि कांग्रेस लंबे समय से सत्ता से दूर है इसलिए कांग्रेस को गुस्सा आ रहा है।  

बता दें कि कांग्रेस ने शिवराज सिंह के खिलाफ ‘गुस्सा आता है’ का अभियान शुरू किया है। जिसकी सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। इससे भाजपा बेहद परेशान है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar