Mp Election: वंशवाद के मामले में कांग्रेस से आगे निकली BJP

11/10/2018 8:44:22 PM

भोपाल: प्रदेश में 15 सालों से शासित भारतीय जनता पार्टी की सरकार वैसे तो वंशवाद के मुद्दे पर हमेशा कांग्रेस को घेरती रहती है। लेकिन प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा में भी जमकर वंशवाद का बोलबाला रहा है।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कह चुके हैं कि नेता पुत्रों को टिकट देने में गलत ही क्या है, इसीलिए उन्होंने अपने पूत्र आकाश विजयवर्गीय को इंदौर-3 से विधानसभा चुनाव का टिकट दिला कर ही दम लिया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल गौर ने भी अपनी बहू कृष्णा गौर को टिकट दिला कर ही राहत की सांस ली। 

कांग्रेस भी वंशवाद में आगे... 
पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिग्विजय सिंह ने विधायक पुत्र जयवर्धन सिंह को राघौगढ़, छोटे भाई एवं पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को चाचोड़ा और भतीजे प्रियव्रत सिंह को खिलचीपुर से टिकट दिलाया है।  कांग्रेस ने सांसद कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को झाबुआ और भतीजी कलावती भूरिया को जोबट विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के छोटे भाई आलोक चतुर्वेदी को छतरपुर से मौका मिला है। सुंदरलाल तिवारी की बहू अरुणा तिवारी को सिरमौर विधानसभा सीट से मौका मिला है। पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल के बेटे कमलेश्वर पटेल मैदान को टिकट दिया गया है। पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी के बेटे को सिवनी मालवा, जमुनादेवी के भतीजे उमंग सिंघार को गंधवानी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के भाई सचिन यादव को कसरावद से टिकट मिला है।जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपने भाई, व बेटे को टिकट दिलवाया है।

भाजपा का भी यही हाल...

  • पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को इंदौर-3 विधानसभा सीट से टिकट
  • पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर को गोविंदपुरा सीट से टिकट.
  • पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे और मंत्री सुरेंद्र पटवा को भोजपुर से टिकट.
  • थावर चंद गहलोत के बेटे जितेंद्र गहलोत को आलोट से मिला टिकट
  • विक्रम वर्मा की पत्नी नीना वर्मा को धार से
  • मंत्री विजय शाह के भाई संजय शाह को टिमरनी से
  • पूर्व विधायक केशर सिंह चौहान के बेटे महेंद्र सिंह चौहान भैंसदेही से टिकट 
  • पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा को सिरोंज से
  • पूर्व विधायक अमर सिंह कोठार के बेटे कुंवर कोठार को सारंगपुर से
  • पूर्व मंत्री तुकोजीराव की पत्नी गायत्री राजे को देवास से टिकट
  • पूर्व विधायक गोविंद शर्मा के बेटे आशीष शर्मा को खातेगांव से
  • पूर्व मंत्री किशोरी लाल वर्मा के बेटे देवेंद्र वर्मा को खंडवा से टिकट
  • पूर्व विधायक राजेंद्र दादू की बेटी मंजू दादू को नेपानगर से
  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ब्रजमोहन मिश्र की बेटी अर्चना चिटनीस को बुरहानपुर से टिकट
  • पूर्व विधायक भूरेलाल फिरोजिया के बेटे अनिल फिरोजिया को तराना से टिकट
  • पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण पांडे के बेटे राजेंद्र पांडे को जावरा से टिकट
  • पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार के बेटे राधेश्याम पाटीदार को सुवासरा
  • विधायक किशोर सिंह सिसोदिया के बेटे यशपाल सिंह सिसोदिया को मंदसौर से टिकट
  • पूर्व विधायक उदय सिंह पंड्या के बेटे जितेंद्र पंड्या
  • उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को खरगापुर से टिकट
  • विक्रम वर्मा की पत्नी नीना वर्मा धार से टिकट
  • गौरीशंकर शेजवार के बेटे मुदित शेजवार को सांची से टिकट
  • हाटपीपल्या से कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी को मिला टिकट
  • पूर्व सांसद कैलाश सारंग के बेटे मंत्री विश्वास सारंग को नरेला से टिकट 
  • पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा के बेटे ओम प्रकाश सखलेचा को जावद से टिकट
  • अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को भितरवार से टिकट
  • सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के भाई रामप्यारे कुलस्ते को बजाग से टिकट
  • राजमानता सिंधिया की बेटी यशोधरा राजे को शिवपुरी से टिकट
  • विधायक मेहरवान सिंह रावत की बहू सरला रावत को सबलगढ़ से टिकट
  • विधायक सत्यपाल सिकरवार के भाई अजब सिंह सिकरवार को सुमावली से टिकट
  • सागर के सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर यादव को सुरखी सीट से टिकट
  • पूर्व मंत्री हरनाम सिंह राठौर के बेटे हरवंश राठौर को बंडा सीट से टिकट
  • विधायक आरडी प्रजापति के बेटे राजेश प्रजापति को चंदला सीट
  • बीजेपी नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी अर्चना सिंह को छतरपुर से टिकट
  • मंत्री हर्ष सिंह के बेटे विक्रम सिंह को रामपुर-बघेलान से टिकट
  • पूर्व विधायक पुष्पराज सिंह के बेटे दिव्यराज सिंह को सिरमौर से टिकट
  • बांधवगढ़ से पूर्व मंत्री और सांसद ज्ञान सिंह के बेटे शिवनारायण सिंह को टिकट
  • पूर्व विधायक प्रभात पांडे के बेटे प्रणय पांडे को बहोरीबंद से टिकट
  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के बेटे अशोक रोहाणी को जबलपुर कैंट से
  • पूर्व विधायक दिलीप भटेर के बेटे रमेश भटेर को लांजी से
  • सांसद प्रहलाद पटेल के भाई जालम सिंह पटेल को नरसिंहपुर से टिकट
  • पूर्व सांसद विजय खंडेलवाल के बेटे हेमंत खंडेलवाल को बैतूल से

Vikas kumar

This news is Vikas kumar